नई दिल्ली/मैनचेस्टर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।
ब्रिटेन के मैनचेस्टर स्थित हीटन पार्क सिनेगॉग में योम किप्पुर की प्रार्थना सभा के दौरान हुआ आतंकी हमला पूरी दुनिया को हिला गया। इस हमले में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हुए। भारत ने इस जघन्य आतंकी वारदात की कड़ी निंदा की है और इसे वैश्विक आतंकवाद के खतरों की भयावह याद दिलाने वाला बताया है।
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि इस कठिन घड़ी में भारत ब्रिटेन के लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा – “यह विशेष रूप से दुखद है कि यह हमला अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के दिन हुआ। आतंकवाद की दुष्ट ताकतों से लड़ने के लिए वैश्विक समुदाय को एकजुट होकर निर्णायक कार्रवाई करनी होगी।”
हमलावर की पहचान और पुलिस कार्रवाई
ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने बताया कि हमलावर की पहचान 35 वर्षीय सीरियाई मूल के ब्रिटिश नागरिक जिहाद अल-शमी के रूप में हुई। उसने पहले कार से लोगों को कुचला और फिर चाकू से हमला किया। पुलिस ने मुठभेड़ में हमलावर को मार गिराया। शुरुआती आशंका थी कि उसके पास विस्फोटक हैं क्योंकि उसने एक भारी जैकेट पहनी हुई थी, लेकिन बाद में यह गलत साबित हुआ।
पुलिस ने इस आतंकी घटना से जुड़े अपराधों के संदेह में तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जिनमें दो 30 वर्षीय पुरुष और एक 60 वर्षीय महिला शामिल हैं।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री का बयान
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे “घृणित” करार दिया। उन्होंने कहा कि यहूदी समुदाय को उनकी आस्था के कारण निशाना बनाया गया, जो अस्वीकार्य है। स्टारमर ने भरोसा दिलाया – “हम यहूदी समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। आने वाले दिनों में ब्रिटेन करुणा, शालीनता और प्रेम से भरा हुआ नजर आएगा। यह देश आपको और आपके परिवार को गले लगाएगा।”
ये भी पढ़ें –दिल्ली में रेलवे ट्रैक बने मौत का जाल: आठ माह में 947 लोगों की मौत, रोजाना 4 जा रही जान
ये भी पढ़ें –ब्रिटेन ने कैसे किया मैसूर पर कब्ज़ा?
इसे भी पढ़ें –आगरा में दुर्गा विसर्जन हादसा: उटंगन नदी में डूबे 13 युवक, तीन के मिले शव, गांव में मातम