
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) तहसील सभागार में अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में राष्ट्रीय मुक्ति दिवस,माप अप दिवस,राष्ट्रीय कुष्ठ रोगी खोजी अभियान, क्षय रोगी,नियमित टीकाकरण सहित बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
बैठक को सम्बोधित करते हुये उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को सभी आपसी समन्वय से सफल बनाये,अभिभावकों को जागरूक कर बच्चों को कृमि मुक्ति की आवश्यक खुराक खिलाने की अपील करें।उन्होंने बताया कि सोमवार से 10 फरवरी तक को तहसील क्षेत्र के समस्त स्कूलों व आगनबाड़ी केंद्रों पर एक साल से 19 साल तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाया जाना है।इस दौरान वंचित रहे बच्चे को 14 फरवरी को एल्बेंडाजोल की खुराक अवश्य दी जाए। सीएचसी अधीक्षक डा0 धीरेंद्र तिवारी ने बताया कि सोमवार से राष्ट्रीय मुक्ति दिवस के साथ 14 फरवरी को माप अप दिवस,राष्ट्रीय कुष्ठ रोगी खोजी अभियान 20 फरवरी से 6मार्च तक तथा 100दिवसीय क्षय रोगी अभियान के साथ टीकाकरण व बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित होगा।बैठक का संचालन बीपीएम अनुपम शुक्ला ने किया।इस अवसर पर चिकित्सक प्रवीण पाण्डेय,बीईओ विशेश्वरगंज कमलेश मिश्रा, सीडीपीओ अनिल पाण्डेय, शिक्षक अजय त्रिपाठी, गोपाल जी शुक्ल,विनोद पाण्डेय, प्रतिभा सोनकर बीपीएम पवन कुमार, धर्मेंद्र मिश्रा, व डब्ल्यूएचओ के फील्ड मॉनिटर प्रीतम मिश्राअखिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।
More Stories
2 शराब तस्कर गिरफ्तार कब्जे से 425 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद
पञ्चतत्व में विलीन हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो. राम अधार गुप्त
शादी का झांसा देकर किया शोषण, मारपीट कर घर से निकाला