March 22, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दिल्ली-मिल्कीपुर चुनाव में भाजपा की जीत: आतिशबाजी, कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाया जश्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। दिल्ली विधानसभा चुनाव और अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत के बाद जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल- नगाड़े की थाप पर पर जश्न मनाते हुए आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर जीत की खुशी मनाई।
प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य संतोष सिंह ने दावा किया कि यह जीत का सिलसिला 2027 तक जारी रहेगा और उत्तर प्रदेश में फिर से प्रचंड जीत होगी।उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सुनामी चल रही थी, जो चुनाव परिणामों में साफ दिख रहा है।
जिलाध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा ने कभी तुष्टिकरण की राजनीति नहीं की, इसलिए पार्टी को सभी जाति और वर्गों का समर्थन मिल रहा है। मिल्कीपुर और दिल्ली के चुनाव परिणाम इसके ताजा उदाहरण है।
इस दौरान ज्ञानेन्द्र मिश्रा, अनिरुद्ध निषाद, एमएलसी प्रतिनिधि ई. सुधांशु सिंह, सरदार सतविंदर पाल सिंह जज्जी, गौरव कुमार निषाद, ई अरुण गुप्ता, अत्रेश श्रीवास्तव, अमर निषाद सहित अनेक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने इस जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता के विश्वास का प्रतीक बताया।