जम्मू-कश्मीर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)पुलिस ने सुरक्षा तंत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। लगभग पाँच महीने पहले हुए पहलगाम आतंकी हमले की जांच में पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के नेटवर्क से जुड़े एक अहम सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया व्यक्ति मोहम्मद यूसुफ कटारिया है, जो पेशे से शिक्षक है लेकिन लंबे समय से आतंकी संगठन के लिए सप्लाई लाइन का काम कर रहा था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यूसुफ कटारिया आतंकियों को रसद, ठिकाना और अन्य संसाधन उपलब्ध कराता था। यही कारण है कि वह सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर लंबे समय से था। पुलिस की कार्रवाई ने न केवल लश्कर-ए-तैयबा की सप्लाई चेन को कमजोर किया है बल्कि स्थानीय स्तर पर आतंकियों को मिल रही मदद पर भी करारा प्रहार किया है।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/children-showcase-their-talent-in-the-olympiad-competition/
सूत्र बताते हैं कि कटारिया लश्कर का सक्रिय सदस्य होने के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को गुमराह करने की भी कोशिश करता था। शिक्षक होने की आड़ में उसने समाज में अपनी अलग छवि बना रखी थी, जिससे उसके नेटवर्क पर आसानी से संदेह नहीं किया जा सके।
जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से आतंकियों के कई पुराने मॉड्यूल्स और उनके मददगारों की पहचान करने में आसानी होगी। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इस कार्रवाई से भविष्य में बड़े आतंकी हमलों की साजिशों पर भी रोक लगाई जा सकेगी।