पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने ही वाला है और इसी बीच राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे। दौरे की शुरुआत उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से होटल मौर्या में मुलाकात के साथ की। इस मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, क्योंकि माना जा रहा है कि यह केवल शिष्टाचार भेंट नहीं बल्कि चुनावी रणनीति से जुड़ी अहम चर्चा थी।
इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/uttar-pradesh-government-transfers-ips-officers-on-a-large-scale/
सूत्रों के अनुसार, अमित शाह और नीतीश कुमार के बीच सीट शेयरिंग सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत हुई। गौरतलब है कि पांच दिन पहले ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना आए थे, लेकिन उनकी सीएम नीतीश से मुलाकात नहीं हो सकी थी। ऐसे में शाह और नीतीश की यह बैठक और भी खास हो गई है।
अपने दौरे के दौरान अमित शाह डेहरी और बेगूसराय में 20 जिलों के बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इन बैठकों में प्रत्याशियों के चयन, बूथ प्रबंधन और चुनावी समीकरण पर गहन चर्चा की जाएगी।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार दौरे पर आकर कई परियोजनाओं की सौगात दे चुके हैं। अब अमित शाह के इस दौरे को बीजेपी की चुनावी तैयारियों को अंतिम रूप देने के रूप में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि शाह बिहार के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे और गठबंधन की रणनीति पर भी मोहर लगेगी।
👉 बिहार में जल्द ही चुनावी शोर-शराबा बढ़ने वाला है और अमित शाह का यह दौरा सत्ता के समीकरणों को नई दिशा दे सकता है।