मझौलीराज में मक्का लदी ट्रक पलटी, बड़ा हादसा टला, चालक सुरक्षित
मझौलीराज/सलेमपुर (राष्ट्र की परम्परा)।मझौलीराज क्षेत्र में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मक्का (मकई) से लदी एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। यह दुर्घटना बाबू बाहोंरन सिंह टोला, मझौलीराज के पास हुई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त सड़क पर कोई अन्य वाहन या राहगीर मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। घटना में ट्रक चालक को केवल हल्की चोटें आईं और समय रहते स्थानीय लोगों की मदद से उसकी जान बच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक सुरेश माली बिहार के गोपालगंज जनपद अंतर्गत थाना भोरे क्षेत्र के ग्राम दूसेपुर के निवासी हैं। वह भींगारी क्षेत्र से मक्का का दाना लोड कर उत्तर प्रदेश के लार स्थित एक मिल में पहुंचाने जा रहे थे। ट्रक में भारी मात्रा में मक्का लदा हुआ था, जिससे वाहन का संतुलन पहले से ही चुनौतीपूर्ण बना हुआ था।
कैसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि मझौलीराज के पास सड़क की स्थिति और अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण ट्रक चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सके। ट्रक सड़क के किनारे जाकर पलट गई। पलटने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल राहत कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रक में फंसे चालक सुरेश माली को सुरक्षित बाहर निकाला।
चालक को आई हल्की चोटें
हादसे में चालक सुरेश माली को मामूली चोटें आईं। ग्रामीणों की मदद से उन्हें तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। चिकित्सकों के अनुसार चालक पूरी तरह खतरे से बाहर हैं।
बड़ा हादसा टलने से लोगों ने ली राहत की सांस
स्थानीय लोगों के अनुसार जिस समय मक्का लदी ट्रक पलटी, उस वक्त सड़क पर न तो कोई अन्य वाहन था और न ही पैदल यात्री। यदि यह हादसा व्यस्त समय में होता तो गंभीर जान-माल की क्षति हो सकती थी। इसी कारण इस घटना को एक बड़ी दुर्घटना टलने के रूप में देखा जा रहा है।
ट्रक मालिक की जानकारी
ट्रक मालिक का नाम सुरेश शाह बताया जा रहा है, जो चालक के गांव दूसेपुर (थाना भोरे, जिला गोपालगंज, बिहार) के ही निवासी हैं। घटना की सूचना ट्रक मालिक को दे दी गई है। ट्रक में लदी मक्का को दूसरे वाहन की मदद से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।
यातायात हुआ प्रभावित
ट्रक पलटने के कारण कुछ समय के लिए मझौलीराज मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। सड़क किनारे पलटी ट्रक और बिखरे मक्का के दानों के कारण वाहनों को निकलने में परेशानी हुई। बाद में स्थानीय लोगों और प्रशासनिक सहयोग से स्थिति को सामान्य किया गया।
ग्रामीणों की तत्परता बनी मिसाल
इस घटना में स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता और मानवता की मिसाल देखने को मिली। बिना देर किए उन्होंने चालक को बचाने और इलाज तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। ग्रामीणों का कहना है कि यदि कुछ मिनट की भी देरी होती तो स्थिति गंभीर हो सकती थी।
लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं
मझौलीराज और आसपास के इलाकों में भारी वाहनों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है। मक्का, गेहूं और अन्य कृषि उत्पादों की ढुलाई के दौरान ओवरलोडिंग और सड़क की खराब स्थिति दुर्घटनाओं का कारण बन रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और भारी वाहनों की नियमित जांच की मांग की है।
प्रशासन से सुरक्षा उपायों की मांग
घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि ऐसे संवेदनशील मार्गों पर यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए। विशेषकर मक्का लदी ट्रक और अन्य भारी वाहनों के लिए गति सीमा और तकनीकी जांच को अनिवार्य किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
