सिकन्दरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। सिकंदरपुर कस्बे में परंपरागत महावीरी झंडा जुलूस का आयोजन इस वर्ष भी 27 जून को भव्य और गरिमामयी स्वरूप में किया जाएगा। हर वर्ष की भांति इस बार भी विभिन्न अखाड़ों द्वारा शौर्य प्रदर्शन के साथ यह ऐतिहासिक जुलूस निकाला जाएगा। चूंकि कस्बा साम्प्रदायिक दृष्टि से अति संवेदनशील श्रेणी में आता है, इसलिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति एवं प्रशासनिक तैयारी
स्थानीय अभिसूचना इकाई (LIU) की रिपोर्ट के आधार पर, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 25 कार्यपालक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर, श्री सुनील कुमार को कार्यक्रम का मुख्य प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं विभिन्न अखाड़ों और जुलूस मार्गों की देखरेख के लिए अलग-अलग उपजिलाधिकारियों और खंड विकास अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जुलूस का मार्ग और समय मुख्य जुलूस शाम 5 बजे निकलना प्रस्तावित है, जिसकी अगुवाई चतुर्भुजनाथ मंदिर से निकले ठाकुर जी के रथ द्वारा की जाएगी। यह जुलूस आनंदी चौक, अस्पताल तिराहा, जालपा चौक, गांधी मोहल्ला, रसीदिया मस्जिद होते हुए रात्रि में सम्पन्न होगा। सभी अखाड़े अपने-अपने निर्धारित मार्गों से होते हुए इस मुख्य जुलूस में शामिल होंगे। सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी प्रशासन ने पुलिस बल की व्यापक तैनाती, यातायात नियंत्रण, भीड़ प्रबंधन, तथा अफवाहों पर निगरानी को लेकर विशेष निर्देश जारी किए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को और सशक्त बनाने के लिए: 52 थानों के थाना प्रभारी (SHO) तथा
2 बटालियन पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र बल)
की तैनाती की गई है। ड्रोन कैमरे तथा नाइट विजन सीसीटीवी के माध्यम से हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी। संवेदनशील स्थलों पर फायर सर्विस तथा एलआईयू (Local Intelligence Unit) के अधिकारी पूरी सतर्कता के साथ तैनात रहेंगे। निष्कर्ष प्रशासन और आयोजन समिति मिलकर इस धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन को सफल, भव्य और शांतिपूर्ण बनाने हेतु पूरी तरह से तैयार है। आमजन से अपील की गई है कि वे शांति और सौहार्द बनाए रखें, किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें, और सहयोगी बनकर इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाएं। इसकी जानकारी थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने दी
More Stories
सिकंदरपुर में जल संकट गहराया, नलों ने छोड़ा साथ – जनता बेहाल
सरकारी योजना के नाम पर ठगी: अमडरिया गांव में पकड़े गए चार फर्जी युवक,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने की सतर्कता की मिसाल कायम
सावन महीने में मनाये जाने वाले प्रमुख त्योहार और उनके महत्व