आजीविका मिशन से बदलेगी गांवों की तस्वीर: प्रभारी मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले की प्रभारी मंत्री और प्रदेश की ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों, आजीविका मिशन और कानून व्यवस्था की व्यापक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग सुधारना, जनकल्याणकारी योजनाओं की गुणवत्ता बढ़ाना और हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करना रहा।
प्रभारी मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) (VB-G RAM G) गांवों की तस्वीर बदलने वाला अभियान है। इसका लक्ष्य हर गरीब परिवार को रोजगार, सम्मानजनक आजीविका और आत्मनिर्भरता से जोड़ना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आजीविका मिशन को कागजों तक सीमित न रखते हुए गांव-गांव प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।
बैठक में विधायक खलीलाबाद अंकुर राज तिवारी, विधायक मेंहदावल अनिल त्रिपाठी, विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान, जिलाधिकारी आलोक कुमार, पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) चंद्रेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, जल निगम, कृषि, पशुपालन, लोक निर्माण, पर्यटन, समाज कल्याण, दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण, एनआरएलएम सहित सभी विभागों की विभागवार प्रगति की समीक्षा की गई। प्रभारी मंत्री ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे, कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे।
आजीविका मिशन और एनआरएलएम की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में लगभग 9000 स्वयं सहायता समूह गठित हैं। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा जाए, उन्हें आयवर्धक गतिविधियों, प्रशिक्षण और बाजार से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि सफल समूहों के अनुभव नए समूहों तक पहुंचाए जाएं, जिससे महिला स्वावलंबन को मजबूती मिले।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, इमरजेंसी सेवाओं और एंबुलेंस व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए गए। शिक्षा विभाग को विद्यालयों में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, शिक्षा की गुणवत्ता और मिड-डे-मील की निरंतरता सुनिश्चित करने को कहा गया। विद्युत विभाग को सभी विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने तथा पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना के अधिक से अधिक पंजीकरण कराने के निर्देश दिए गए।
कृषि विभाग को एफपीओ, कृषि यंत्रों और योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए कृषि मेला व चौपाल लगाने के निर्देश दिए गए। पर्यटन विभाग को तामेश्वरनाथ धाम कॉरिडोर निर्माण में तेजी लाने को कहा गया। लोक निर्माण विभाग को सड़कों के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण और मरम्मत पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान महिला सुरक्षा, मिशन शक्ति, 112, 1076, गिरोहबंद कार्रवाई सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। प्रभारी मंत्री ने कहा कि अपराधियों, माफियाओं और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए।
अंत में जिलाधिकारी आलोक कुमार ने प्रभारी मंत्री को आश्वस्त किया कि आजीविका मिशन सहित सभी योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए उनके निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

rkpNavneet Mishra

Recent Posts

Himachal Pradesh Fire: अर्की बाजार में भीषण आग, 8 साल की बच्ची की जलकर मौत, 8 लोग लापता

सोलन (राष्ट्र की परम्परा)। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के अर्की बाजार में रविवार देर…

4 minutes ago

परीक्षा से पहले तनाव नहीं, सही प्लानिंग है जरूरी

जेईई मेन 2026: आखिरी 10 दिन कैसे बनाएं निर्णायक नई दिल्ली (RkPnews शिक्षा डेस्क)जेईई मेन…

10 minutes ago

ईरान से कारोबार पर ट्रंप का बड़ा ऐलान, भारत पर बढ़ेगा टैरिफ दबाव?

वॉशिंगटन (राष्ट्र की परम्परा)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ व्यापार करने वाले…

11 minutes ago

हनुमान चरित्र का शास्त्रोक्त रहस्य: नेतृत्व, भक्ति और विनय की अद्भुत मिसाल

“सेवा से साक्षात्कार तक: जब हनुमान बने श्रीराम की लीला के मौन सूत्रधार” श्रीरामकथा में…

47 minutes ago

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का भाजपा मुख्यालय दौरा, अंतर-दलीय संवाद बढ़ाने पर हुई अहम चर्चा

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। चीन के सत्ताधारी दल कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (CPC) के…

2 hours ago

एसआईआर मतदाता पुनरीक्षण: डीएम ने राजनीतिक दलों संग की बैठक, शुद्ध व गुणवत्तापूर्ण मतदाता सूची पर जोर

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एसआईआर…

5 hours ago