June 16, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हथिनी सरवाॅ जर्जर मार्ग बनवाने हेतु मंत्री को पत्रक

मऊ (राष्ट्र की परम्परा )l जनपद के हथिनी से सरवाॅ तक 3.5 किलोमीटर अत्यंत जर्जर पिच रोड को बनवाने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार के खेल व युवा कल्याण मंत्री व मऊ जनपद के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव को लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में भाजपा नेता,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व किसान नेता राकेश सिंह ने पत्रक लेकर इस महत्वपूर्ण मार्ग को बनवाने हेतु धन आवंटन करने की मांग किया है। यह लोक निर्माण विभाग की 07 मीटर चौड़ी सड़क है इस मार्ग पर प्रतिदिन बलिया जनपद के दो दर्जन गांव तथा रतनपुरा ब्लाक के तीन दर्जन गांव और कोपागंज ब्लाक के 06 गांवों तथा परदहाॅ ब्लॉक के दो दर्जन गांवों के लोगों का प्रतिदिन आवागमन रहता है। इस महत्वपूर्ण सड़क को बनवाने हेतु कई बार मुख्य अभियन्ता द्वारा प्रस्ताव भेजा जा चुका है लेकिन इस सड़क को बनवाने हेतु धन का आवंटन नहीं होने से यह सड़क जर्जर अवस्था में पड़ी हुई है। इस मार्ग पर वाहन से चलना एक मुश्किल कार्य है।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि इस मार्ग को तत्काल जनहित में बनवाया जाना बहुत ही आवश्यक है। इस पत्रक के माध्यम से मखना निवासी स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक अजय तिवारी ने जनहित में इस सड़क को तत्काल बनाये जाने की मांग किया है। इस सड़क के बन जाने से उपरोक्त गावों के लोगों का आना जाना सुगम हो पाएगा।