
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
वृक्षारोपण समिति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी श्री कुमार ने वृक्षारोपण जन अभियान-2025 के अन्तर्गत जनपद को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष समस्त विभागाध्यक्ष को कार्ययोजना उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने वृक्षोरापण 2025 में इमारती लकड़ियों के अलावा फलदार एवं हरिशंकरी पौधों के अधिक मात्रा में रोपण हेतु निर्देशित किया।
प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण, नई दल्ली द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में तैयार कराये गये डिस्ट्रिक्ट मैनेजमेन्ट प्लान के निरूपण/क्रियान्वयन की आख्या उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया था। जिलाधिकारी ने जिन विभागों की सूचना प्राप्त नहीं है उन्हें 01 सप्ताह के अन्दर प्रभागीय कार्यालय में सूचना उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।
जिला गंगा समिति के कार्यों की समीक्षा के दौरान शहरी क्षेत्रों से आनेे वाले नालों/ड्रेन्स के चिन्हीकरण की स्थिति तथा सीवेज ट्रीटमेन्ट सन्यन्त्रों की स्थापना किये जाने की स्थिति पर समीक्षा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम आर्द्रभूमि समिति का गठन करने हेतु जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी हरिकेश यादव, उपायुक्त श्रम रोजगार (मनरेगा) प्रभात द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
सार्वजनिक नाला पर अतिक्रमण रोकने के सम्बंध में ग्रामोंणो किया विरोध
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एसएसबी संग लोगों ने निकाली रैली
परीक्षा में पर्यवेक्षक