September 18, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पीडीए जागरूकता अभियान में पर्चा वितरण

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार को देवरिया शहर के पुरवा चौराहा स्थित बी.आर.डी.पी.जी. कालेज परिसर में छात्र,नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत पर्चा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे छात्र -छात्राओं में पर्चा वितरण कर भाजपा सरकार की छात्र व नौजवान विरोधी नीतियों से अवगत कराया गया।
इस दौरान कार्यक्रम के जिला प्रभारी परवेज आलम एवं संदीप पटेल ने कहा की भाजपा सरकार आरक्षण को खत्म करना चाहती है। भाजपा सरकार में छात्रों,नौजवानों, महिलाओ,किसानों,पिछड़ों दलितों, अल्पसंख्यकों का शोषण हो रहा है। भाजपा सरकार नौजवानों को रोजगार देना नहीं चाहती है, इसीलिए सभी परीक्षाओं के पेपर लीक करा रही है। भाजपा सरकार को विकास से कोई लेना-देना नहीं है पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है, आए दिन अपराधी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस मूकदर्शक बनकर देख रही है।
छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि भाजपा सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य के मुद्दे पर पूरी तरह विफल साबित हुई है। इस सरकार में स्कूलों में शिक्षक और अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है। भाजपा सरकार में सभी वर्ग दुखी हैं।
पर्चा वितरण कार्यक्रम के दौरान सयुस जिलाध्यक्ष रणवीर यादव,सलोवा जिलाध्यक्ष दिव्यांश श्रीवास्तव, यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष खुर्शीद आलम,छात्र सभा जिलाध्यक्ष मनोज यादव,सूरज यादव, मनीष सिंह सैथवार, अभिषेक, मुकेश,संदीप,गुड्डू काका चौधरी,संजीव मोदनवाल, सूरज कुशवाहा, मुराद अहमद, सोनू प्रकाश प्रियांशु, मुकेश सहित कई दर्जन युवा एवं छात्र मौजूद रहे।