March 27, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्वर्गीय नरसिंह खेलावन दुबे स्मृति कुश्ती दंगल आयोजित

भाटपार रानी/बनकटा /देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l स्वर्गीय नरसिंह खेलावन दुबे के पुण्य स्मरण में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन आयोजक अमित ओमप्रकाश दुबे, अध्यक्ष डॉक्टर ओमप्रकाश दुबे, एवं मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय पहलवान केशव सिंह, सनी राज सिंह, तथा विशिष्ट अतिथि सूरज सिंह सेंगर अध्यक्ष कुश्ती संघ देवरिया, तथा उद्घाटन कर्ता हरिश्चंद्र सिंह पहलवान अहिरौली बघेल, देवरिया ,संचालक भरत भूषण दुबे, एवं ग्राम प्रधान इंद्रजीत यादव, विष्णु पांडे, एवं सहयोगी सचिन कुमार पांडे सहायक जयराम दुबे अनुज ओमप्रकाश दुबे उत्कर्ष दुबे मनीष दुबे राहुल दुबे हरकेश दुबे अनिल दुबे विनोद दुबे विष्णु पांडे मुकुल पांडे सचिन कुमार पांडेय आदि लोगों की महत्वपूर्ण उपस्थिति एवं भूमिका कार्यक्रम के आयोजन में रही। वहीं कुश्ती दंगल में उपस्थित ख्याति प्राप्त पहलवानों में बाबा फकीरी दास हरिद्वार से, मुन्ना टाइगर पंजाब से सरफराज पहलवान देवरिया से, सरवन पहलवान गोंडा से, उपेंद्र थापा नेपाल से, छोटू पहलवान बरौनी से, हलचल पहलवान दिल्ली, भगवान गोपालगंज से, विकास पहलवान गोरखपुर से, आकाश पहलवान गोरखपुर से, गोलू पहलवान मेरठ से, मदन पहलवान देवरिया , पहलवान पंकज गुप्ता देवरिया से, संजय पहलवान , अनुज दुबे पहलवान, अनूप दुबे पहलवान जगन चक से,बाबा फकीर दास उत्तराखंड हरिद्वार ने अपने मजबूत कुश्ती कला से दर्शकों का काफी मनोरंजन किया अंत काल तक सारे पहलवानों को चित कर दिए।स्वर्गीय श्री नरसिंह खेलावन दुबे के पुण्य स्मृति के उपलक्ष्य में 10 फरवरी 025 सोमवार को काली मां सेवा संस्था ग्राम जगन चक के द्वारा यह विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता आयोजन किया गया। इस दंगल का आयोजन अहिरौली बघेल निवासी प्रतिष्ठित समाज सेवी एवं अपने सामाजिक जीवन में इलाके में एक छत्र प्रभाव निर्विवाद एवं स्पष्टवादी व्यक्तित्व के जरिए हमेशा सही को सही एवं गलत गलत सबके सामने ही कह कर आम जन गांव गरीब में खुद के व्यक्ति विशेष की महत्ता को साबित कर अपने शर्तों पर अपना जीवन जीते रहने वाले सर्वोदय इण्टर कालेज गढ़ा से सेवानिवृत प्रवक्ता एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख बनकटा रहे पहलवान हरिश्चंद्र सिंह के अध्यक्षता एवं उद्घाटन 10 फरवरी सोमवार को दिन के समय करीब 11 बजे आरम्भ हुआ जो कि देर शाम तक चला। संपूर्ण कार्यक्रम को अमित ओम प्रकाश दुबे की कमेटी के माध्यम से दुबे स्टेट परिवार जगन चक द्वारा क्षेत्रीय संभ्रांत जन एवं आम जनता की भारी उपस्थिति के बीच संपन्न किया कराया गया है।