बलिया-(राष्ट्र की परम्परा)
उप कृषि निदेशक मनीष कुमार सिंह ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के खरीफ सत्र में जनपद बलिया के 516 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी/ किसान पाठशाला का दो दिवसीय आयोजन 12.जून से 27 जून तक अपरान्ह 4:00 बजे से 7:00 तक किया जा रहा है। किसान पाठशाला में किसानो को श्री अन्न का पाठ पढाने के साथ ही किसानी से जुडी नई-नई तकनीकी जानकारीयों भी दी जायेगी, जनपद के किसानों को इसके माध्यम से जैविक खेती करने के तरीके भी बताए जायेंगे साथ ही कृषि विभाग की योजनाओं से भी उन्हें जागरूक किया जायेगा। यह कार्यक्रम दो दिवसीय होगा। किसान पाठशाला में दो सत्र संचालित होगें पहले दिन प्रथम दिवस में (अ) खरीफ फसलोत्पादन 1- धान की सीधी बुआई 2- दलहन, तिलहन, मक्का उत्पादन तकनीकी (ब) प्राकृतिक खेती के सद्धिान्त एवं प्राकृतिक खेती के अवयव तथा प्रगतिशिल कृषक का उदबोधन एवं कृषि एवं संवर्गीय विभागों की महत्वपूण योजनाये आदि की जानकारी दी जायेगी तथा द्वित्तीय दिवस में (अ) प्रगतिशिल कृषक का उदबोधन एवं श्रीअन्न महत्व, उपयोगिता, वर्गीकरण एवं उत्पादन तकनीकी, (ब) पराली प्रबन्धन, कृषक उत्पादक संगठक आपदा प्रबन्धन एवं डिजिटल काप सर्वे हेतु कृषकों को जागरूक करने हेतु विस्तृत जाकारी दी जायेगी। किसान पाठशाला में कृषि विभाग के कर्मचारी विभागीय योजनाओं के साथ ही नवीनतम तकनीकी जानकारी देगें, इसके अतिरिक्त गाँव के आस पास मिलने संसाधनों जैसे नीम, करज धतूरा आदि की पत्तियों, गोबर व गौमूत्र का उपयोग करके जैविक कीटनाशी बनाने की विधि भी बतायी जायेगी साथ कृषको को फसल बीमा कराने हेतु विस्तृत जानकारी दी जायेगी
More Stories
मंदिर के बगल कूडा घर बनाए जाने को लेकर श्रद्धालुओं ने विरोध जताया
देवरिया बेटी स्नेहा ने आईएसएस परीक्षा में लहराया परचम, देश भर में 24वां रैंक
चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाए जाने एवं रैन बसेरे का किया निरीक्षण