Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसमाज सुधार एवं शिक्षा में दिए गए योगदान के लिए सदा जिंदा...

समाज सुधार एवं शिक्षा में दिए गए योगदान के लिए सदा जिंदा रहेंगे खान साहब-डॉ पाण्डेय

सर सैयद अहमद खान समाज सुधार में दिए गए योगदान की वजह से सदैव जिंदा रहेंगे : सैय्यद इरशाद अहमद
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा) इमामबाड़ा मुत्वल्लियान कमेटी, धरा धाम इंटरनेशनल एवं राइटर्स बाइट के संयुक्त तत्वाधान में इमामबाड़ा मुत्वल्लियान कमेटी के कैंप कार्यालय जाफरा बाजार में एक कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पाण्डेय ने कहा कि समाज सुधार एवं शिक्षा में दिए गए योगदान के लिए सदा जिंदा रहेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैयद इरशाद अहमद ने कहा कि सर सैय्यद अहमद खान समाज सुधार में दिए गए योगदान की वजह से हमेशा जिंदा रहेंगे। कार्यक्रम के संयोजक मोहम्मद आकिब अंसारी ने बताया कि इस अवसर पर फरीदा बानो, वरिष्ठ कवि प्रमोद चोखानी, युवा कवि ई. मिन्नत गोरखपुरी, सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पाण्डेय, सैय्यद इरशाद अहमद, डॉक्टर एहसान अहमद, एकता उपाध्याय को सर सैयद साहित्य एवं सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर एहसान अहमद, हाजी सोहराब खान आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन उत्कर्ष शुक्ला रुद्र ने किया।
इस अवसर पर अंशुमान शुक्ला, गणेश गोरखपुरी, एकता उपाध्याय, ई. मिन्नत गोरखपुरी, डॉक्टर एहसान अहमद, प्रमोद चोखानी, आसिया सिद्दीकी आदि ने काव्य पाठ किया। आखिर में कार्यक्रम के सह संयोजक हाजी जलालुद्दीन कादरी नेसभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर शकील शाही, शिबू खान, रितेश कुमार, मिनहाज सिद्दीकी, इमरान खान, व्यापारी नेता प्रशांत पाण्डेय, डॉ सैयद वसीम इकबाल, मकसूद अली, मोहम्मद फुरकान अंसारी आदि लोगों ने शिरकत की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments