- खड्डा क्षेत्र के बंजारीपट्टी निवासी युवक के अपहरण से परिजनों में हड़कंप
- मोबाइल लोकेशन के आधार पर वाल्मीकि टाइगर रिजर्ब के जंगल तक पहुंची खड्डा पुलिस
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्पमरा )खड्डा थानाक्षेत्र के बंजारीपट्टी गांव निवासी एक युवक के रविवार की शाम अपहरण की बात सुनकर खलबली मच गई। युवक के भाई ने खड्डा पुलिस को सूचना दी है। पुलिस ने तत्काल छानबीन करते हुए घटना के पीछे की सच्चाई का पता लगाने में जुट गई है। फिलहाल युवक का पता नहीं चला है।
परिजनो व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बंजारीपट्टी गाँव निवासी रतन शर्मा (उम्र 19 वर्ष) रविवार की सुबह दस बजे घर से पैदल ही खड्डा जाने के लिए निकला था। दोपहर बाद रतन के मोबाइल नम्बर से दिल्ली में रह रहे उसके भाई के मोबाइल पर फोन आया कि रतन का अपहरण कर लिया गया है। चालिस हजार रुपये उसके बैंक अकाउंट में डालिए। अपहरण करने वाले उसका एटीएम भी अपने कब्जे में ले लिए है।जानकारी होने के बाद परिजनों मे हड़कंप मच गया। रतन के दूसरे भाई ज्ञानेश्वर शर्मा ने खड्डा पुलिस को भाई का अपहरण होने और रकम मांगने की सूचना दिया तो पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। एसआई पीके सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उसकी तलाश शुरू कर दी। छानबीन में पता चला कि दोपहर डेढ़ बजे के करीब रतन खड्डा कस्बे में दिखाई दिया था। मोबाइल नम्बर के लोकेशन के आधार पर पुलिस रतन के भाई के साथ वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल सहित संभावित स्थानों पर तलाश कर इस घटना के पीछे की हकीकत पता लगाने में जुटी हुई है। बताते चलें कि रतन इन दिनों गाँवों में चलने वाले समूह में पैसे के लेन-देन के कार्य से जुड़ा रहा है। उसी के फोन से उसी के बैंक अकाउंट में चालीस हजार रुपये जमा करने की बात के पीछे की हकीकत क्या है, यह पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पाएगा। इस संबंध में एसआई पीके सिंह ने बताया कि क्षणएक युवक का अपहरण करने और चालीस हजार रुपये की मांग किये जाने की सूचना मिली है। संभावित स्थानों पर छानबीन की जा रही है। शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि