बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। पयागपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत झाला तरहर में 101 सुहागिन महिलाओं ने ककरहा कुट्टी बाबा गायबगिरि के पावन तपोस्थली से पवित्र जल लेकर यज्ञ मंडप तक पहुंची जहां वैदिक विधि विधान से कलश पूजन तथा बेदी पूजन के अलावा व्यास पीठ पूजन के बाद श्रीमद् भागवत महापुराण की पावन गाथा का शुभारंभ मध्य प्रदेश से पधारे आचार्य पंडित अंकित शास्त्री प्रथम दिवस श्रीमद् भागवत महात्म के साथ भक्ति ज्ञान वैराग्य का विस्तार से कथा प्रेमियों को कथा श्रवण कराया। आचार्य पंडित अंकित शास्त्री ने कहा कि संसार के हर व्यक्ति का जीवन पारिवारिक, सांसारिक व शारीरिक यातना से संतप्त है। श्रीमद भागवत पुराण को वेदव्यास ने भक्ति, ज्ञान और वैराग्य की स्थापना के लिए लिखा था। जिसका उन्मूलन श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से ही संभव है। यह कथा सांसारिक कीचड़ को सदा के लिए धो डालती है। साथ ही कलयुग में भागवत की कथा सुनने से जीव को मोक्ष की प्राप्ति होती है। और उसके जन्म जन्मांतर के पापों का अंत भी होता है। उन्होंने माता पिता की सेवा को सर्वश्रेष्ठ भक्ति बताते हुए कहा कि इससे बड़ी कोई भक्ति नहीं है। इस अवसर पर मुख्य यजमान छेदीराम पांडे उनकी धर्मपत्नी योगिता देवी नाथू पांडे जयप्रकाश पांडे मनीष पांडे सुशील सुमित पांडे डॉ श्याम जी मिश्रा सहित भारी संख्या में महिला और पुरुष मौजूद रहे।
More Stories
हीरक जयंती वर्ष में आर्टिस्ट इन रेजीडेंस योजना शुरू करेगा गोविवि
विकास में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जांच की मांग पड़ी भारी प्रधान समर्थक पर पिटने के लगे आरोप
डॉ. भीमराव अबंडेकर के सम्मान में संविधान गौरव अभियान का आयोजन