दूसरी घटना में चोरी करने में विफल चोर फायरिंग कर फरार
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के बखिरा थाना क्षेत्र के बंधवा गांव में गुरुवार – शुक्रवार की रात चोरों ने भीषण को अंजाम दिया। चोरों ने लाखों के जेवरात और नकदी की चोरी कर फरार हो गए। गृह स्वामी को सुबह जगने पर पता चला। वहीं कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के बजहां गांव में चोरी का प्रयास घरवालों की सतर्कता से विफल हो गया और फायरिंग करते हुए 3 चोर फरार हो गए। जिनकी तलाश ग्रामीण और पुलिसकर्मी सरगर्मी से कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।
More Stories
हीरक जयंती वर्ष में आर्टिस्ट इन रेजीडेंस योजना शुरू करेगा गोविवि
विकास में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जांच की मांग पड़ी भारी प्रधान समर्थक पर पिटने के लगे आरोप
डॉ. भीमराव अबंडेकर के सम्मान में संविधान गौरव अभियान का आयोजन