सादुल्लानगर /बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। बायपास रोड पर प्राइमरी स्कूल के सामने, श्मशान घाट के सामने, इंडियन बैंक के पास सड़क किनारे कूड़ा फेंका जा रहा है इससे राहगीर और दुकानदार परेशान हो रहे हैं। कूड़ा करकट से उठने वाली दुर्गंध से नगर वासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उधर पालीथीन लिफाफों में बंद पड़ा कूड़ा करकट के कारण फैल रही बदबू से सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। मंगलवार और शुक्रवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार का पूरा कचरा इसी स्थान पर ढेर लगाकर छोड़ दिया जाता है। जिस कारण यहां से निकलने वाले लोगों को बहुत परेशानी होती है। दुकानदार असगर अली अली, संदीप कुमार, राजेन्द्र कुमार, लालता प्रसाद, अनूप कुमार दीपांशु हिदायत आदि लोगों ने बताया कि मंगलवार और शुक्रवार को सप्ताह में 2 दिन बाजार लगती है। यहां दूर दराज से आने वाले दुकानदार सब्जियों के अवशेष व बकरी, मुर्गी के अपशिष्ठ को यही फेंक कर चले जाते हैं। जिसके चलते काफी परेशानी होती है। नगर वासियों को कूड़ा का निस्तारण निर्धारित कूड़ा स्थल पर करने की मांग की है। बाजार में साफ सफाई नहीं की जाती है। इस संबंध में गुमाफातिमाजोत के प्रधान से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग को पत्र लिखकर अवगत कराया जायेगा।
More Stories
हीरक जयंती वर्ष में आर्टिस्ट इन रेजीडेंस योजना शुरू करेगा गोविवि
विकास में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जांच की मांग पड़ी भारी प्रधान समर्थक पर पिटने के लगे आरोप
डॉ. भीमराव अबंडेकर के सम्मान में संविधान गौरव अभियान का आयोजन