July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सबको ख़ुश रख पाना मुश्किल काम

कहते हैं कि सबको ख़ुश रख पाना
बहुत ही मुश्किल भरा काम होता है,
एक को ख़ुश करो दूसरा अपने आप,
बरसाती मेंढक की तरह फुदकता है।

संबेदनशीलता लोगों के चरित्र
की बहुमूल्य ख़ज़ाना होती है,
उनकी सोच में गम्भीरता होती है,
उनके प्यार में भी गहराई होती है।

वफ़ादारी, सच्चाई व ईमानदारी
ऐसे लोगों में कूट कूट भरी होती है,
छोटी छोटी बातें भी ऐसे इंसानों में
जीवन की गहराई तक घर करती हैं।

उनकी सोच समझ की पवित्रता ही
चरित्र की सुंदरता की परिचायक है,
मुश्किल से भरी परिस्थिति में भी
उनका हृदय नहीं कभी बदलता है।

इंसान के धनार्जन की कोई एक
निश्चित परिभाषा नहीं होती है,
ख़याल रखे मित्र, दर्द समझे पड़ोसी,
मान दें रिश्तेदार, वह कमाई होती है।

अच्छा स्वभाव मनुष्य द्वारा जीवन में
अर्जित बेशकीमती दौलत होती है,
कभी न कभी कहीं न कहीं अपनों को,
अच्छे स्वभाव के कारण याद आती है।

आदित्य गले लगाओ,आँसू रुकते हैं,
छोटे दीपक से अंधकार छट जाते हैं,
छोटी छोटी यादें जीवन की सौग़ातें हैं,
ये ख़ुशियाँ आजीवन रह जाती हैं।

डा० कर्नल आदि शंकर मिश्र
‘आदित्य’