
महाराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। एसओजी व स्वाट टीम के साथ कोठीभार पुलिस की टीम ने अंतर्जनपदीय वाहन लिफ्टर को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में लिफ्टर के पैर में गोली लगी । दबोचे गए वाहन लिफ्टर के ऊपर कोठीभार थाने में गैंगस्टर सहित कई मुकदमे दर्ज होने के साथ 25 हजार रुपए का इनाम है। प्रभारी निरीक्षक कोठीभार अखिलेश सिंह ने बताया कि शनिवार की रात सबया में एसओजी प्रभारी योगेश सिंह व स्वाट टीम के प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह के साथ गश्त पर थे। करीब 12 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि गोरखपुर के गुलहरिया थाना क्षेत्र से चोरी की बाइक के साथ एक वाहन लिफ्टर सिंदुरिया, हेवती व सबया के रास्ते नेपाल भागने की फिराक में सबया की ओर आ रहा है। सूचना पर स्वाट, एसओजी व कोठीभार पुलिस की टीम ने सबया-हेवती रोड स्थित नहर पुल पर घेराबंदी कर दिया। रात करीब एक बजे एक बाइक सवार हेवती की ओर से आता दिखाई दिया।नजदीक आते ही पुलिस की घेराबंदी देख उसने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर दिया। जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम ने गोली चलाई जो सीधे वाहन लिफ्टर के पैर में जाकर लगी। इसके बाद टीम ने उसे दबोच लिया। पूछ-ताछ में वाहन लिफ्टर ने अपना नाम कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चैनपुर निवासी जितेंद्र साहनी बताया।
More Stories
टेम्पो पलटने से एक युवक मौत चार हुए घायल
जान हथेली पर रख प्रतिदिन आते जाते हैं सैकड़ों नौनिहाल, जिम्मेदार मौन
पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर मिश्रित पेट्रोल देने वाले गिरोह को पकड़ा, दो गिरफ्तार