June 16, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पी0ओ0 नेडा को चेतावनी जारी करने के निर्देश

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

    जिलाधिकारी  प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।
     जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान पं0 दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना एवं पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराज़गी प्रकट करते हुए पी0ओ0 नेडा को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की समीक्षा के दौरान सभी संबंधित अधिकारियों को इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता,विद्युत से कहा कि विद्युत ट्रिपिंग न हो, इस पर विशेष ध्यान देते निर्धारित समयावधि तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किया जाय तथा विद्युत विभाग द्वारा विकसित यूपीपीसीएल कंज्यूमर ऐप के प्रति आमजन को कार्यशाला आदि के माध्यम से जागरूक किया जाय।
       जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक से कहा कि किसानों के साथ बैठक कर जनपद में चने की खेती का क्षेत्रफल और बढ़ाया जाय। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खाद एवं बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित बनाए रखा जाय। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी से कहा कि पेंशन लाभार्थियों का सत्यापन कार्य समय से पूर्ण कर लिया जाय तथा 05 ग्राम पंचायत में स्वयं जाकर पेंशन लाभार्थियों का सत्यापन कार्य किया जाय। उन्होंने जल-जीवन मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष आवंटित पौधारोपण के लिए सभी तैयारियां/कार्यवाही समय से पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। 
        जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों को गर्मी से बचाव के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रोजेक्ट अलंकार योजना की समीक्षा के दौरान कार्यदाई संस्था आवास विकास परिषद को कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता,बाढ़ को बाढ़ से बचाव के लिए सभी तैयारियां/कार्यवाही समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि परिषदीय विद्यालयों के लिए कक्षा-01 से कक्षा-03 तक की पुस्तकें अभी तक प्राप्त नहीं हुई है, जिस पर जिलाधिकारी ने शासन को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शासन द्वारा अनुमन्य सभी सुविधाएं बच्चों को उपलब्ध कराई जाय।
          बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव वर्मन, प्रभागीय वनाधिकारी अपूर्व दीक्षित, जिला विकास अधिकारी  आनंद प्रकाश एवं जिला अर्थ व संख्याधिकारी  राजेश कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।