
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने कृषि निदेशालय उ०प्र० लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में अवगत कराया है कि “ग्रो सेफ फूड” अभियान के अन्तर्गत जनपद के सभी कृषि रक्षा रसायन विक्रेताओं के प्रतिष्ठान पर उक्त अभियान का पोस्टर वितरण किया जा रहा है, जिसमें कृषकों को सही रसायन, छिड़काव हेतु मात्रा की जानकारी, रसायन के प्रयोग से होने वाले हानि से सम्बन्धित हेतु सुझाव, नकली मिलावटी एवं घटिया रसायन से सम्बन्धित जानकारी दिये गये है जो रसायन विक्रेता द्वारा अपने प्रतिष्ठान पर उक्त अभियान अन्तर्गत पोस्टर चस्पा करने हेतु निर्देश दिया गया जिससे कृषकों को अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सके।
More Stories
नावालिका को बलेरो ले गई :पुलिस पर हैं सत्ता के दबाव में आरोपी छोड़ने जैसे गंभीर आरोप
जनता के हक के लिए होगा संघर्ष-विजय रावत
युवक की गोवा में मौत गांव में कोहराम