Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedकुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सीमा पर सेना का चौकन्ना पहरा...

कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सीमा पर सेना का चौकन्ना पहरा — सर्दियों से पहले बढ़ी निगरानी

सेना ने एलओसी पर संदिग्ध गतिविधि देख दी जवाबी कार्रवाई, सर्च ऑपरेशन जारी | बीएसएफ ने भी बढ़ाई चौकसी, सीमा पार लॉन्च पैड्स पर आतंकियों की हलचल तेज

कुपवाड़ा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले में भारतीय सेना ने सोमवार देर रात नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर एक और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।
सेना के सूत्रों के अनुसार, गश्ती दल ने संदिग्ध हलचल देखी और घुसपैठियों को ललकारा। इसके बाद दोनों ओर से कुछ देर तक गोलीबारी हुई। फिलहाल इलाके में सघन तलाशी अभियान जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से सीमा पार घुसपैठ की कोशिशें सर्दियों से पहले बढ़ जाती हैं। बर्फबारी शुरू होने से पहले आतंकी घाटी में घुसपैठ की कोशिशें तेज़ कर देते हैं।
भारत-पाक सीमा पर बढ़ी सतर्कता
इन घटनाओं के बीच बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) ने भी अपनी निगरानी और सतर्कता को और मजबूत किया है।
बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक सतीश एस. खंडारे ने बताया, “ऐतिहासिक रूप से सर्दियों से पहले घुसपैठ की कोशिशें बढ़ जाती हैं। हमने अपने जवानों को हाई अलर्ट पर रखा है और सीमा पर तकनीकी निगरानी बढ़ाई गई है।”

उन्होंने कहा कि खुफिया रिपोर्टों के मुताबिक सीमा पार आतंकियों के कई लॉन्च पैड सक्रिय हैं। “सीमा पार से आतंकी गतिविधियों की साजिशें जारी हैं, लेकिन हमारी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क और तैयार हैं,” उन्होंने जोड़ा।

ये भी पढ़ें-दत्तोपंत ठेंगड़ी : राष्ट्रनिष्ठ विचार और संगठन शक्ति के युगपुरुष

ये भी पढ़ें –👶 14 अक्टूबर को जन्मे और प्रसिद्ध व्यक्तित्व

ये भी पढ़ें –नेताओं, कलाकारों और समाजसेवियों की विरासत

ये भी पढ़ें –अहोई का व्रत रखे इंतजार करती रही मां, खिर्वा फ्लाईओवर पर हादसे में 19 साल के बेटे की मौत

ये भी पढ़ें –सरकार ने बदला 12 लाख कर्मचारियों का ईमेल सिस्टम, अब NIC की जगह Zoho संभालेगी जिम्मेदारी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments