June 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पाइप विछाने के नाम पर सड़क खोदकर छोड़ दिया है जल-जीवन मिशन के ठेकेदार

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले में जल-जीवन मिशन के ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन बिछाने के नाम पर सड़कों को खोदकर छोड़ देने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है। विकासखंड नाथनगर के ग्राम पंचायत कलान में नवनिर्मित पानी की टंकी और पंप भवन का निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है, लेकिन घर-घर पानी की सप्लाई पहुंचाने के नाम पर गांव में बनी इंटरलकिंग सड़क को खोद दिया गया है।
ग्रामीणों ने शिकायत की है कि विभाग और ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जांच कराकर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई और सड़क के मरम्मत की मांग की है।