
न्याय की माँग को लेकर निकाला कैढील मार्च
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। नदुआ मे बुधवार को सपा नेता विजय रावत के नेतृत्व मे पी डी ए चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा की सपा ने सर्व समाज का विकास किया है, लेकिन जबसे भाजपा की सरकार आई है तबसे द्वेष की भावना से काम कर रही है यह सरकार विकास विरोधी , किसान विरोधी ,नौजवान विरोधी और दलित विरोधी है। भाजपा की सरकार मे एक दलित बेटी का रेप करके नृशंस हत्या कर दी गयी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हो पाई। अगर अयोध्या की बेटी को न्याय नही मिला तो हम समाजवादी लोग आन्दोलन के लिए बाध्य होगे। पी डी ए चौपाल के बाद नदुआ मन्दिर से अम्बेडकर की प्रतिमा तक कैडील मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान मुख्य रूप से विकास यादव, राजू कनौजिया, विकास कुमार, अजित प्रसाद, विशाल कुमार, अनिल कुमार सहित आदि लोग उपस्थित थे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम