
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय में नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक की गई।पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अब तक सिर्फ 193 सोलर पैनल लगाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पीएम सूर्यघर योजना हेतु वेंडर्स की संख्या बढ़ाने और प्रत्येक वेंडर प्रति माह न्यूनतम 50 सोलर प्लांट लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने विद्युत विभाग के सभी एक्सईएन को नेडा से नेट मीटर प्राप्त होने के 01 सप्ताह के भीतर लगाने हेतु निर्देशित किया। कहा कि किसी भी स्तर पर योजना में विलंब को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने योजना के व्यापक प्रचार– प्रसार का निर्देश दिया। कहा कि पीएम सूर्यघर शासन की अत्यंत महत्वाकांक्षी परियोजना है और इसके क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, पीओ नेडा गोविंद तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
More Stories
दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए दो दिवसीय चिन्हांकन शिविर का आयोजन, 62 लाभार्थी हुए चयनित
नाबालिग छात्रा की लाश मिलने से मचा हड़कंप, फोटो से हुई शिनाख्त, परिजनों ने उठाए स्कूल पर गंभीर सवाल
फरार घोषित सपा विधायक पर 10 जुलाई को अहम सुनवाई