
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के देवराहा बाबा रेलवे स्टेशन से आगे बुद्धि राम गढ़वा गांव के पास किसी ने रेलवे ट्रैक पर लाश मिलने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश के पहचान हेतु स्थानिय लोगो से पूछ ताछ किया तो इस व्यक्ति की पहचान जितेंद्र कुशवाहा पुत्र चंद्रिका भगत निवासी माथापार थाना सलेमपुर के रूप में की तभी कुछ देर बाद माथापार गॉव में एक महिला के घर में ही मृत्यु पाए जाने की सूचना सलेमपुर पुलिस को मिली आनन फानन ने पुलिस मथापार गांव पहुंची जहां रूम में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की लाश मिली स्थानिय लोगो ने बताया कि यह लाश बेबी पत्नी जितेंद्र कुशवाहा की है जिसकी लाश कुछ देर पहले रेलवे ट्रैक पर मिली थी । महिला के लाश के पास पुलिस को एक कागज भी मिला जिसपर यह लिखा था कि मेरे पत्नी की हत्या मै कर रहा हूं इससे किसी का कोई लेना देना नहीं है यह बद चलन हो गई थी भाग कर पूरे परिवार को फसना चाहती थी । जितेंद्र के मां और पिता का स्वर्गवास पहले ही हो चुका है इनके तीन भाई है जिसमे जितेंद्र सबसे छोटा भाई था तीनों लोग अलग रहते थे । जितेंद्र के परिजनों ने बताया कि जितेंद्र का कुछ समय पहले कान का आपरेशन हुआ था तभी से वह थोड़ा परेशान रहता था । सुबह देर तक जब बेबी घर कमरे से बाहर नहीं आईं तो हमलोग उसको जगाने के लिए गए तो पाया कि बेबी बेसुध पड़ी है तब इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंची सलेमपुर पुलिस ने फॉरेंसिक टिम को भी सूचना दी फॉरेंसिक टिम भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया । दोनों पति पत्नी के शव को एक साथ पंचनामा कर देवरिया शव परीक्षण के लिए भेज दिया गया । इस संदर्भ मै कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पूरी घटना संज्ञान में है अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा गया है शव परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का खुलासा हो जाएगा ।
More Stories
कृषकों की समस्याओं को तत्काल निस्तारित करने के दिए निर्देश
सिंगापुर भेजने के नाम पर 25 लाख की ठगी, कोतवाली पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
सार्वजनिक नाला पर अतिक्रमण रोकने के सम्बंध में ग्रामोंणो किया विरोध