
घर परिवार में गृह स्वामी व गृहिणी
सारे परिवार के उत्तरदायी होते हैं,
सुचारू रूप से घर – गृहस्थी चले,
घर के मुखिया ही जिम्मेदार होते हैं।
सनातन धर्म के सोलह संस्कार में
वैवाहिक बंधन भी एक संस्कार है,
यह पवित्र बंधन विशिष्ट संस्कार है,
पति-पत्नी तो सुख-दुख के साथी हैं।
पति-पत्नी दोनों एक बैलगाड़ी के
दो बहुत मज़बूत पहिये से होते हैं,
उनमें से कोई एक कमजोर हो जाये,
तो पारिवारिक गाड़ियाँ बेकार हैं।
आदित्य माता-पिता की समझदारी,
परिवार एक सूत्र में पिरोये रखती है,
ये परिवार के सुख-दुख के साथी हैं,
इनके बिना घर के आँगन सूने होते हैं।
डा. कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’
More Stories
संदिग्ध परिस्थिति में मौत से मचा हड़कंप
अवैध चाकू लहराने वाला अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा, मोटरसाइकिल भी जब्त
जमीनी विवाद में सगे भाईयों में खूनी संघर्ष, एक की मौत, तीन घायल