
चेंबूर के गायकवाड़ नगर में ओवर ब्रिज न होने से पुनः घटी रेल दुर्घटना
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा )रेल मंत्रालय जहां एक तरफ संपूर्ण देश में वंदे भारत जैसी अत्याधुनिक ट्रेनों को चला रहा है इसके अलावा बुलेट ट्रेन चलाने की कवायद में जुटा हुआ है वहीं दूसरी तरफ मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले हार्बर मार्ग के चेंबूर के गायकवाड़ नगर इलाके के नागरिकों को जान हथेली पर रखकर रेल पटरी पार करनी पड़ रही है। रविवार को यहां एक बार फिर रेल पटरी पार करने के दौरान अशोक देवकुले की लोकल ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अनेक ठिकानों पर नागरिकों को आज भी जान हथेली पर रखकर रेल पटरी पार करनी पड़ रही है। इस कारण हार्बर मार्ग पर हर साल बड़े पैमाने पर रेल पटरी पार करने के दौरान दुर्घटनाएं हुआ करती हैं। लेकिन उसके बाद भी रेल मंत्रालय इन दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ठोस कदम नहीं उठा रहा है। ज्ञात हो कि मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले हार्बर मार्ग के चेंबूर, गोवंडी रेल स्टेशनों के बीच अनेक ठिकानों पर स्कूली बच्चों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों द्वारा सुबह से शाम तक खुले आम रेल पटरी पार करनी पड़ रही है। जिसके कारण हमेशा ही दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। मुंबई कांग्रेस के सचिव डॉ. सत्तार खान ने बताया कि वर्तमान समय में चेंबूर गायकवाड़ नगर,मानखुर्द महात्मा फुले नगर, महाराष्ट्र नगर में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, महिलाएं और वरिष्ठ नागरिकों को जान हथेली पर रखकर रेल पटरी पार करनी पड़ रही है। डॉ. सत्तार खान ने यह भी बताया कि चेंबूर गायकवाड़ नगर के निवासियों द्वारा पिछले सात आठ सालों से यहां पर ओवर ब्रिज बनाने की मांग की जा रही है। यहां तक कि हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। ओवर ब्रिज निर्माण के लिए नक्शा भी तैयार किया गया। इसके अलावा ब्रिज के निर्माण के लिए मिट्टी की टेस्टिंग भी की जा चुकी है। लेकिन इतना सब कुछ होने के बाद भी मनपा और रेल प्रशासन की ओर से अभी तक ब्रिज निर्माण के लिए निर्णय नहीं लिया जा रहा है। खान ने बताया कि गायकवाड़ के निवासियों को सुभाष नगर, चेंबूर आने जाने के लिए खुले आम रेल पटरी पार कर जाना पड़ता है। रेल पटरी पार करने के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसी तरह रविवार को गायकवाड़ के निवासी अशोक देवकुले ( 48) जो कि घर का अकेला कमाने वाला था। लोकल ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।उसके बाद भी रेल प्रशासन और मनपा ब्रिज निर्माण को लेकर गंभीर नहीं है।
More Stories
हैदराबाद में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के बाहर वामपंथी संगठनों का विरोध प्रदर्शन, कई गिरफ्तार
“हर कॉल पर चेतावनी क्यों? कब तक सुनते रहेंगे अमिताभ बच्चन की आवाज़!”
राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा: डंपर से टकराई आल्टो कार, पांच की मौत