
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में कृषि, उद्यान, मत्स्य एवं लघु सिंचाई विभाग द्वारा संचालित विकासपरक/लाभार्थीपरक योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति, गुणवत्ता एवं कार्य योजना से सम्बंधित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान उप निदेशक कृषि डॉ. राकेश कुमार सिंह द्वारा खरीफ के अंतर्गत कृषि की तैयारी के संबंध में रूपरेखा प्रस्तुत की गई। उन्होंने बताया कि जनसुनवाई अंतर्गत प्रकरण समय से निस्तारित किए जा रहे हैं, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड अंतर्गत कृषि रक्षा रसायन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, बीज वितरण, प्रधानमंत्री कुसुम योजना अंतर्गत प्रगति पूर्ण है लक्ष्य के अनुरूप पूर्ति शत-प्रतिशत है।
जिलाधिकारी श्री कुमार द्वारा उद्यान विभाग से संबंधित कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि मनरेगा योजना अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र परिसर बगही संत कबीर नगर में निर्माणाधीन हाईटेक नर्सरी के निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत राजकीय बाग घोरहट विकास खंड नाथनगर में निर्मित हाई टेक नर्सरी में उत्पादन कार्य प्रारंभ हो चुका है।
बैठक में मत्स्य विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वर्तमान में मत्स्य विभाग द्वारा मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही है जिनसे मत्स्य पालकों का सामाजिक एवं आर्थिक विकास हो सके। मुख्य रूप से राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, निषादराज बोट सब्सिडी योजना, सघन मत्स्य पालन हेतु एरिऐटर सिस्टम की स्थापना तथा केन्द्र एवं राज्य के सहयोग से प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के साथ-साथ मत्स्य पालक कल्याण कोष की भी स्थापना की गयी है।
लघु सिंचाई विभाग की समीक्षा में सहायक अभियंता लघु सिंचाई द्वारा अवगत कराया गया कि इस वित्तीय वर्ष जनपद में उथले नलकूप हेतु 5600, मध्यम गहरे नलकूप हेतु 30, हौज पम्पसेट हेतु 182, सोलर पंपसेट हेतु 4 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। कृषक योजनाओं का लाभ लेने हेतु विभागीय पोर्टल म्यूपॉनलाइन.इन पर आवेदन उपरांत आवेदन की कॉपी विकास खंड पर अवर अभियंता लघु सिंचाई को प्रस्तुत करते हैं।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डा. राकेश कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी डॉ सर्वेश यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी सीपी सिंह, जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल, सहायक अभियंता लघु सिंचाई अश्वनी शुक्ला, एडीसी सहकारिता ज्योति तिवारी, मत्स्य निरीक्षक शशि प्रकाश, वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक वी0के0 गुप्ता, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
ट्रंप के साथ लंच करने जा रहे पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर, भारत को कूटनीतिक झटका? कांग्रेस ने मोदी पर साधा निशाना
पीएम मोदी की ऐतिहासिक क्रोएशिया यात्रा, ईरान-इजरायल युद्ध की घोषणा और भारत-कनाडा संबंधों में प्रगति
नोएडा में देर रात घर में भीषण आग, एसी में शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, कोई जनहानि नहीं