Tuesday, October 14, 2025
Homeबस्तीभयानक दुर्घटना ने लिखी एक मौत के साथ कहानी किसी का सिंदूर...

भयानक दुर्घटना ने लिखी एक मौत के साथ कहानी किसी का सिंदूर तो किसी का छीन लिया सहारा

बस्ती (राष्ट्र की परम्परा) जनपद के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के जिनवा चौराहे पर 7 दिसम्बर 2022 की रात लगभग 10 बजे पर हुई भयानक दुर्घटना।थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पिकौरा शिव गुलाम निवासी संतोष पुत्र स्व0 हरीराम नामक युवक की अज्ञात वाहन की ठोकर से मौके पर हुई मौत।

नगर पंचायत रुधौली में कार्यरत संविदा कर्मी संतोष कुमार की अपने मोटर साइकिल प्लेटिना UP51 BJ 1576 से बस्ती आते समय हुई भयानक दुर्घटना में मौत हो गई।स्थानीय वाल्टरगंज पुलिस की मदद से लायी गई लगभग 32 वर्षीय संतोष को जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने घोषित किया मृत पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस परिवारजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल परिवार का भरण पोषण करने वाला अकेला संतोष ही था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments