October 14, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

युग निर्माण शिक्षा संस्थान इण्टरमीडिएट कालेज में मनाया गया हिन्दी दिवस

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l हिन्दी दिवस के अवसर पर बड़े हर्ष उल्लास के साथ हिन्दी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक ने प्रकाश डालते हुए कहा की हिन्दी केवल प्रमाणिकता नहीं बल्कि सिद्‌द्वी का साधन है हमारे अन्तः करण में जो भी विचार प्रस्फुटित होते हैं वह स्पन्दित होकर साकार रूप धारण करते हैं। हमारे मस्तिष्क में जो कल्पनाएँ सृजित होती है वह कम्पायमान होकर हम सब के सामने परिलक्षित होती है जो मनुष्य के जीवन में सुदृद्धता, सबलता को प्रदान करती हैं। इस अवसर पर विद्यालय प्रशासनिक अधिकारी हरिशंकर मणि त्रिपाठी ने भारतेन्दु ह‌रिश्चन्द्र के कविताओं को याद करते हुए हिन्दी भाषा के प्रेम को उजागर किया। हिंदी के प्रवक्ता अभिषेक श्रीवास्तव ने भाषा के महत्व को समझाते हुए बच्चों को हिंदी भाषा में पारंगत होने के लिए प्रेरित किया कहा कि आंग्ल भाषा सीखना आज के परिवेश में नितान्त आवश्यक है उसकी संस्कृति को नहीं। इस कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने हिन्दी में संवाद किया व कविताएं सुनाई। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे और अपने विचारों को रखा ।हिंदी दिवस के अवसर पर कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों में भाषण तथा वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें ‘रेड हाउस’ के बच्चे विजेता रहे।
कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कमलेश कुमार सेन ने हिन्दी भाषा पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम का समापन किया।