
सरायखास/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।
तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक दिवाली से टकराईं दो युवकों की हालत गम्भीर जिला अस्पताल गोण्डा रेफर।पीड़ित शमशुद्दीन निवासी सराय खास थाना रेहराबाजार ने बताया कि तीन बजे हमारा भतीजा बाइक चालक अरमान व गांव का ही इमरान बाइक से मलिकडीह से वापस आ रहे थे। बाइक अनियंत्रित होकर रेहराबाजार -सादुल्लाहनगर रोड के किनारे नानबाबू के दिवाल से टकरा गया। जिससे दोनों को गम्भीर चोटें आयीं। आनन फानन में 108एम्बूलेंस से सी एच सी में भर्ती कराया गया।सीएचसी के डा रविकांत ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है। एसआई राम बचन की पुलिस टीम मौके पर पहुंची।।
More Stories
प्रशासन का काम सिर्फ कानून व्यवस्था बनाए रखना-एसडीएम
संचालन से पूर्व ही टूट कर बिखर गया आरआर सी का टीनसेड, गुणवत्ता पर सवाल
ऑपरेशन नॉक नॉक 57 हिस्ट्रीशीटरों की हुई घर-घर निगरानी और सत्यापन