प्राथमिक स्कूलों के विलय पर हाईकोर्ट की डबल बेंच में सुनवाई - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्राथमिक स्कूलों के विलय पर हाईकोर्ट की डबल बेंच में सुनवाई

लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा) उत्तर प्रदेश में प्राथमिक स्कूलों के विलय को लेकर एक बार फिर कानूनी जंग तेज हो गई है। हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में इस मुद्दे पर एकल पीठ द्वारा दिए गए फैसले के खिलाफ दो विशेष अपीलें दाखिल की गई हैं, जिनकी सुनवाई मंगलवार, 22 जुलाई को दो न्यायाधीशों की खंडपीठ के समक्ष होगी। खंडपीठ में मुख्य न्यायमूर्ति अरुण भंसाली और न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह शामिल हैं।

अपीलकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता गौरव मेहरोत्रा ने बताया कि पहली विशेष अपील पाँच बच्चों की ओर से जबकि दूसरी अपील 17 बच्चों ने अपने अभिभावकों के माध्यम से दाखिल की है। अपीलों में 7 जुलाई को एकल पीठ द्वारा दिए गए उस आदेश को रद्द करने की मांग की गई है, जिसमें स्कूलों के विलय को उचित ठहराया गया था।

उल्लेखनीय है कि एकल पीठ के निर्णय के बाद स्कूल विलय के खिलाफ दाखिल एक जनहित याचिका को भी खंडपीठ ने 10 जुलाई को खारिज कर दिया था। अब इन नई विशेष अपीलों के माध्यम से अभिभावक और छात्र एक बार फिर न्यायालय से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि बच्चों की शिक्षा और उनकी पहुँच को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया जाएगा।