
नौवीं महाविद्या मातंगी माता,
दस महाविद्याओं में से एक हैं,
मातंगी माता वाणी, कला और
संगीत की देवी मानी जाती हैं।
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार मातंगी
माँ को भगवान विष्णु और लक्ष्मी
माँ का स्वरूप भी मानी जाती हैं,
मातंगी माता प्रकृति की देवी हैं।
वाणी, कला की देवी मातंगी देवी
को वाक-सिद्धि भी कहा जाता है,
उन्हें संगीत, कला, आध्यात्मिक
उन्नति की देवी भी माना जाता है।
मातंगी देवी को सरस्वती का
तांत्रिक रूप भी माना जाता है,
मातंगी देवी वशीकरण और
सम्मोहन कला में सहायक हैं।
आदित्य मातंगी देवी शक्तिशाली
देवी हैं जो ज्ञान, कला, और वाणी
की देवी रूप में अति पूजनीय हैं,
इनकी कृपा हेतु मंत्र जाप करते हैं।
डा० कर्नल आदि शंकर मिश्र
‘आदित्य’
More Stories
जिला स्वच्छता एवं दिव्यांगता समिति की बैठक सम्पन्न
आकाशीय बिजली से बचाव के उपायों की जानकारी दें, जीवन बचाएँ – एडीएम वैभव मिश्रा
निजीकरण के लाभ संबंधी विज्ञापन से भड़के बिजलीकर्मी, 5 जुलाई को प्रांतव्यापी विरोध दिवस का ऐलान