December 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ताइक्वांडो खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। इंडस इंटरनेशनल स्कूल, शंकरपल्ले, हैदराबाद, आई.एस. एस ओ स्कूल में नेशनल तायक्वोंडो पूमसे और कुरोगी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें भारत भर के लगभग 20-22 विभिन्न स्कूलों के 200-250 एथलीटों ने भाग लिया, इसी तरह मुंबई में प्रसिद्ध सिद्धकला तायक्वोंडो अकादमी के एथलीटों ने अपने स्कूलों का प्रतिनिधित्व किया और व्यक्तिगत पूमसे दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया स्वर्ण पदक विजेता जयवीर कोचर-धीरूभाई अंबानी स्कूल, कांस्य पदक विजेता दियान मेहता-जमनाबाई नरसी इंटरनेशनल स्कूल, व्योम बंसल – जमनाबाई नरसी इंटरनेशनल स्कूल , जोडी पूमसे मे जयवीर कोच्चर -, धीरूभाई अंबानी स्कूल , कुरोगी मे आन्या भीमराजका – स्वर्ण पदक – बी. डी। सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, पूर्वादित्य मंडवाड़ा – स्वर्ण पदक-छत्रभुज नरसी स्कूल, जयवीर कोचर – अर्ना राठी – कांस्य पदक – छत्र्भुज नरसी स्कूल, करव परमार – कांस्य पदक – चतुर्भुज नरसी स्कूल शामिल थे और एथलीटों का प्रतिनिधित्व सिद्धकला तायक्वोंडो अकादमी के मुख्य कोच जयेश वेल्हल और उनके सह-कोच निशांत शिंदे, चंदन परिदा और यश दलवी ने किया था।