April 26, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जीएम एकेडमी विद्यालय का हुआ शुभारंभ

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बरहज बायपास रोड से पचौहा बिजौली मार्ग पर स्थित जीएम एकेडमी विद्यालय, का नूतन भवन में शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनन्त पीठ आश्रम बरहज के पीठाधीश्वर आंजनेय दास महाराज, द्वारा फिता काटकर उद्घाटन किया गया, उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि डॉक्टर महंत प्रसाद कुशवाहा, पूर्व प्राचार्य पीजी कॉलेज बरहज एवं भूगोल विभाग के पूर्व विभागध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश शुक्ला रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया, मुख्य अतिथि ने कहा कि बरहज जैसी जगह पर उच्च गुणवत्ता वाले विद्यालय को खोलकर अपने क्षेत्र के होनहार बच्चों के लिए शिक्षा का एक अवसर दिया गया है। इस क्षेत्र में तमाम ऐसे छात्र हैं जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं विद्यालय खोलने पर महाराज ने विद्यालय के डायरेक्टर
श्रीप्रकाश मिश्रा को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मंगलमय त्रिपाठी ,डॉक्टर ओमप्रकाश शुक्ला, डॉक्टर गंगाधर मिश्रा, रामजी यादव ,भूपेंद्र मिश्रा, श्रवण कुमार गुप्ता पूर्व प्राचार्य डॉक्टर महंत प्रसाद कुशवाहा ,संतोष सिंह, मुन्ना तिवारी, मानवेंद्र मिश्र ,अनिल मिश्रा रामनिवास उपाध्याय, विवेकानंद मिश्र ,राधेश्याम यादव, दीनानाथ यादव, रामनिवास उपाध्याय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के डायरेक्टर श्रीप्रकाश मिश्रा एवं संभावना मिश्रा ने आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।