Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनरौरा बैराज व दियूनी बैराज से पानी छोड़े जाने से उफनाई गर्रा...

नरौरा बैराज व दियूनी बैराज से पानी छोड़े जाने से उफनाई गर्रा व खन्नौत नदी

प्रशासन एनाउंस कर आवासीय कॉलोनी व गांवों में जाकर कर रहा अलर्ट

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
नरौरा बैराज (गंगा नदी) व पीलीभीत दियूनी बैराज से छोड़े गए पानी से जनपद शाहजहांपुर में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। आपको बता दें कि पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते शुक्रवार को नरौरा बैराज व दियूनी बैराज से गर्रा व खन्नौत नदी में लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने से जनपद वासियों के लिए एक बार फिर आफत का सबब बन गई है, खन्नौत व गर्रा नदी किनारे आवासीय कॉलोनी में पानी भर गया है। वही दर्जनों गांवों में भी पानी भर गया है। शुक्रवार की शाम से बढ़ते पानी को देखते हुए लोग रात भर अपने मवेशियों व घरेलू सामान को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाने में लगे रहे थे। वही प्रशासनिक अधिकारी भी एलर्ट मोड पर आ गए है और इलाकों में जाकर लोगों को अलर्ट कर रहे है। वही गांवों में धान, गन्ना आदि फसल जलमग्न हो गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments