गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल गोरखपुर विश्वविद्यालय के 43वें दीक्षांत समारोह में कुल 87359 छात्र उत्रीर्ण हुए। जिसमें टापर्स को स्वर्ण पदक दिया गया और उनकी उपाधि भी दी गयी। इन सभी छात्रों का अंकपत्र के वितरण का कार्य शुरू भी हो चुका है। जिसमे वाणिज्य संकाय में बीबीए और बीकॉम, एलएलएम, बीसीए, एमबीबीएस एवं पीएचडी के सभी अंकपत्र प्रिंट करके परीक्षा गोपनीय के माध्यम से वितरित होन शुरू भी हो गया है। इसके साथ ही कला संकाय और विज्ञान संकाय की अंकपत्र प्रिंटिंग का कार्य भी प्रगति पर है। वो भी अंकपत्र शीघ्र उपलब्ध करा दिया जायेगा।
टापर्स को उपाधि दी जा चुकी है। लेकिन उनका अंकपत्र सभी छात्रों के साथ विभाग एवं महाविद्यालय द्वारा वितरित किया जाता है। छात्र अपने विभाग एवं महाविद्यालय से अंकपत्र उपलब्ध होते ही छात्र प्राप्त कर सकते है।
वर्ष 2022 की सभी डिग्री जारी
वर्ष 2022 की कोई भी डिग्री शेष नहीं बची है सभी महाविद्यालय ले जा चुके है। वर्ष 2023 की सभी डिग्री चेक हो गयी है। महाविद्यालय डिग्री परीक्षा विभाग से प्राप्त कर सकते है।
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
डेंगू प्रबंधन पर विशेष जोर दे डॉक्टर-दिव्या
ई-कंटेंट क्षेत्र से पूरी दुनिया है मुट्ठी में: प्रो. पूनम टण्डन
तक्षशिला ई-लाइब्रेरी उद्घाटन ई-कंटेंट क्षेत्र से पूरी दुनिया है मुट्ठी में: पूनम टण्डन