नदी की धार से खेत की जमीन का तेजी से हो रहा कटाव
गांव में जल भराव से
ग्रामीणों में चिंता की लकीरें बनी हुई है
शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
जलालाबाद क्षेत्र में रामगंगा एवं बैगुल नदी में जलस्तर बढ़ गया है। नदी की धारा इतनी तेजी से बह रही है कि ग्रामीणों के खेत के खेत काटते चले जा रहे हैं। ग्राम अल्लाह दादपुर बैहरि के ग्राम कसारी में भूमि कटान हुआ तेज, पूरा गांव बाढ़ की चपेट में आने की आशंका, प्रशासन की तरफ से नहीं है कोई इंतजाम, दहशत में गांव के लोग।
तहसीलदार ने गांव में जाकर क्षेत्र का निरीक्षण किया
जलालाबाद क्षेत्र के औरंगाबाद, बीघापुर मडैया दहेना, सुगसुगी, गोरा महुआडांड़, अत्री चित्रऊ, थाथरमऊ, समसीपुर, पेहना आदि गांव कई लोगों को सतर्क कर दिया गया है। वह नदी में न घुसें और गांव में सतर्कता बरतें। उन्होंने नदी किनारे कई गांव में जाकर बढ़ रहे जल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि किसी भी समस्या के लिए हलके के लेखपाल व तहसील प्रशासन को मोबाइल पर सूचना दें।
इसे सुनें
जलालाबाद के नायब तहसीलदार रोहित कटियार ने बताया औरंगाबाद, बीघापुर मडैया दहेना, सुगसुगी, गोरा महुआडांड़, अत्री चित्रऊ, थाथरमऊ, समसीपुर, पेहना आदि गांव कई लोगों को सतर्क कर दिया गया है। वह नदी में न घुसें और गांव में सतर्कता बरतें। उन्होंने नदी किनारे कई गांव में जाकर बढ़ रहे जल का निरीक्षण भी किया। नरौरा बैराज से 15 सितम्बर को गंगा में 1,67,780 क्यूसेक पानी छोड़े जाने तथा आगामी दिनों में इसके 1,80,000 क्यूसेक तक पहुंचने की संभावना है। जबकि रामगंगा में वर्तमान 130 : 160 से 150 मीटर जलस्तर पहुंचने की संभावना है। जिससे कलान तहसील के मिर्जापुर ब्लॉक में गंगा व रामगंगा के तटवर्ती गांवों में बाढ़ के हालात बन सकते हैं।
More Stories
मंत्री संजय निषाद रोड दुर्घटना में हुए घायल
जनपद के 53 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय बाधित
डीडीयू में भारत सरकार के महत्वाकांक्षी मिशन विकसित भारत@ 2047 पर डॉ. विस्मिता करायेंगी शोध