Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedअन्य खबरेईरान में नौकरी का झांसा, भारतीयों को फँसा रहे गिरोह – विदेश...

ईरान में नौकरी का झांसा, भारतीयों को फँसा रहे गिरोह – विदेश मंत्रालय की सख्त चेतावनी

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। भारत सरकार ने शुक्रवार को अपने नागरिकों को ईरान में नौकरी के अवसरों के नाम पर फैल रहे धोखाधड़ी के मामलों को लेकर गंभीर चेतावनी जारी की है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हाल ही में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें भारतीयों को आकर्षक रोजगार प्रस्तावों का झांसा देकर ईरान बुलाया गया और वहां आपराधिक गिरोहों ने उनका अपहरण कर लिया। बाद में उनकी रिहाई के लिए उनके परिवारों से भारी फिरौती मांगी गई।

इसे भी पढ़ें – https://rkpnewsup.com/chief-minister-holds-meeting-with-officials-directs-them-to-ensure-adequate-security-and-cleanliness-during-festivals/

मंत्रालय ने साफ किया है कि ईरान सरकार भारतीय नागरिकों को केवल पर्यटन उद्देश्यों के लिए वीज़ा-मुक्त प्रवेश की अनुमति देती है। ऐसे में कोई भी एजेंट यदि रोजगार या अन्य कारणों से वीज़ा-मुक्त प्रवेश का दावा करता है, तो यह स्पष्ट संकेत हो सकता है कि उसका आपराधिक गिरोहों से संबंध है।

हाल के दिनों में देखे गए मामलों में भारतीयों को यह विश्वास दिलाया गया कि उन्हें ईरान के रास्ते खाड़ी देशों या यूरोप में नौकरी दिलाई जाएगी। इसी बहाने उन्हें तेहरान भेजा गया, जहाँ पहुँचने पर वे संगठित अपराधियों के चंगुल में फँस गए। मंत्रालय ने कहा कि यह प्रवृत्ति न केवल आर्थिक नुकसान बल्कि जान-माल की गंभीर हानि तक पहुँचा सकती है।

विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों से अपील की है कि किसी भी रोजगार प्रस्ताव की वैधता की पूरी तरह जाँच-पड़ताल करें और संदिग्ध एजेंटों या बिचौलियों पर भरोसा न करें। साथ ही परिवारों को भी सजग रहने की सलाह दी गई है ताकि कोई सदस्य ऐसे झाँसे में न फँसे।

सरकार ने दोहराया है कि भारतीय दूतावास और वाणिज्य _दूतावास_ लगातार ऐसे मामलों पर नजर रखे हुए हैं और किसी भी आपात स्थिति में नागरिक मदद के लिए उनसे तुरंत संपर्क कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments