November 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एल विभाग मनपा सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर व कनिष्ठ अभियंता रणजित चव्हाण की छत्रछाया मे फल फुल रहा है ठेकेदार भूमाफिया- अयुब टकला

प्रभाग -163 जरीमरी स्थित तारगली के अवैध गोडाऊन के नवनिर्माण पर मनपा एल विभाग प्रशासन मौन

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला एल विभाग मनपा प्रभाग -163 कार्यक्षेत्र जरीमरी स्थित तारगली अंधेरी कुर्ला रोड पर कानून कायदों की धज्जियां उड़ाते हुए ठेकेदार भूमाफिया अयुब टकला ने 5000 वर्गफिट के व्यावसायिक अनधिकृत गाले के बांधकाम के नवनिर्माण को अंजाम दिया है…और एल विभाग मनपा में आसीन जिम्मेदार अधिकारी सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर कार्यकारी अभियंता सुरेश सागर सहा.अभियंता सागर कर्पे व कनिष्ठ अभियंता रणजित चव्हाण भ्र्ष्टाचार की मलाई चाटकर मूकदर्शक बने हुए हैं अर्थात इनके द्वारा ही संरक्षण देने का कार्य जोर शोर में किया जा रहा है…?? सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार कि मनपा के जिम्मेदार अधिकारी सागर कर्पे व रणजित चव्हाण रोजाना कार्यवाई के लिए शिकायकर्ताओ को आश्वासन देते हैं किंतु अब तक कार्यवाई हुई नही है जिससे अयुब टकले का मनोबल बढा है और उसके द्वारा कहा जा रहा है की यह सब भ्रष्ट अधिकारी की औकात नही जो मेरे अवैध बांधकाम को हाथ लगा सके मेरी सेटिंग बडे बडे नेता और मंत्री संत्री से है ..??जो कि संशयादस्पद है…!! ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब अवैध नवनिर्माण को ध्वस्त करने की इनकी औकात नही तो इन्हे यहा नियुक्त क्यो किया गया है बस बिना वजह ही जनता के पैसों का दुरुपयोग करने के लिए..?? क्या इन मनपा अधिकारियों की नियुक्ती अवैध निर्माणों पर कार्यवाई करने के लिए नही बल्कि अवैध निर्माणकर्ताओं को संरक्षण देकर मनपा के महसूल का भ्रष्टाचार करने के लिए किया गया है..?? अगर ऐसा नही है तो उक्त अवैध नवनिर्माण को ध्वस्त कर अपने ईमानदारी का परिचय दे सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर व कनिष्ठ अभियंता रणजित चव्हाण..??