चौकीदार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी
मैरवा/बिहार(राष्ट्र की परम्परा)
मैरवा के धरनी छापर चेकपोस्ट से अवैध शराब मिलने पर गुरुवार को चार होमगार्ड को प्रभारी थानाध्यक्ष भरत साह ने जेल भेज दिया है। वही फरार चौकीदार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार होमगार्ड जवानों में सुधीर कुमार प्रसाद, रमाकांत सिंह, अर्जुन सिंह, जितेंद कुमार यादव शामिल है।
बताते चले की जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता बुधवार की संध्या में अचानक धरनी छापर चेकपोस्ट का निरीक्षण करने पहुंचे,जहां बैग से एक बोतल अवैध शराब मिलने पर चार पुलिस जवान और एक चौकीदार पर मुकदमा कर जेल भेजने का निर्देश सीवान सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार को दिया। देर शाम तक एसडीओ, बीडीओ और एसडीपीओ ने स्थानीय थाना में मुकदमा दर्ज कराकर इसकी प्रति डीएम को भेज दिया है। डीएम की इस बड़ी करवाई से पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
More Stories
पुलिस ने भारी मात्रा में बरामद की अंग्रेजी शराब
मैरवा के भोपतपुरा प्राइवेट हॉस्पिटल मे उड़ीसा पुलिस ने की छापेमारी
नवरात्र के सातवें दिन पट खुलते ही मां के दर्शन को उमड़ी भीड़