Tuesday, November 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशघघरुआ खण्डेसर में नाबालिग को उल्टा लटकाकर पीटने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

घघरुआ खण्डेसर में नाबालिग को उल्टा लटकाकर पीटने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत घुघली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत घघरुआ खण्डेसर में मोबाइल चोरी के शक में एक नाबालिग बालक को पेड़ से उल्टा लटका कर बेरहमी से पीटने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

घटना के संबंध में 04 नवंबर 2025 को थाना घुघली में मु0अ0सं0 394/2025 धारा 115(2), 127(4), 190, 191(2), 351(3) BNS के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई नईम पुत्र हातिम, निवासी घघरुआ खण्डेसर उम्र लगभग 30 वर्ष, साहिल पुत्र सफीउल्लाह, निवासी घघरुआ खण्डेसर उम्र लगभग 20 वर्ष तथा दो बाल अपचारी।

ये भी पढ़ें – दोहरीघाट में विकास की नई इबारत: मंत्री ए.के. शर्मा ने 36 करोड़ की 79 परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

इस संबंध थानाध्यक्ष घुघली ने बताया कि सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में जनाक्रोश शांत है,और पुलिस प्रशासन ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

ये भी पढ़ें – तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने पूर्व सैनिक को रौंदा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments