
देवरिया/राष्ट्र की परम्परा।आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव मिश्र के नेतृत्व में गठित विशेष सचल दल द्वारा ग्रीष्म ऋतु में होने वाले संक्रामक रोगों की रोकथाम तथा मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों की बिक्री पर नियंत्रण के उद्देश्य से एक प्रवर्तन अभियान चलाया गया।
यह अभियान विशेष रूप से आइसक्रीम और आइसकैंडी जैसे उत्पादों की गुणवत्ता जांचने हेतु देवरिया नगरपालिका क्षेत्र में संचालित किया गया।
अभियान के दौरान कसया रोड स्थित एक आइसकैंडी निर्माण इकाई से खाद्य सुरक्षा अधिकारियों राम यादव, मानवेंद्र कुमार तथा नेहा त्रिपाठी द्वारा आइसक्रीम एवं आइसकैंडी के तीन नमूने संग्रहित किए गए। इसी क्रम में देवरिया खास स्थित एक अन्य निर्माण इकाई से खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचंद्र एवं घनश्याम वर्मा द्वारा दो और नमूने लिए गए। इस प्रकार कुल पाँच नमूने संग्रहित किए गए।
जनपद में मिलावटी एवं निम्न गुणवत्ता वाली आइसकैंडी और आइसक्रीम के निर्माण एवं विक्रय पर रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत अब तक कुल नौ नमूने एकत्र किए जा चुके हैं। इन नमूनों को परीक्षण हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया ।
More Stories
राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा: डंपर से टकराई आल्टो कार, पांच की मौत
गुलशन यादव हत्याकांड: दो और इनामी आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त चाकू व बाइक बरामद
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण में कमियां, अधिशासी अभियंता ने किया निरीक्षण