Friday, November 14, 2025
HomeUncategorizedआसमान से आज भी बरसी आग खौलती रही धरती: मतदाताओं ने निकल...

आसमान से आज भी बरसी आग खौलती रही धरती: मतदाताओं ने निकल कर किया मतदान हुए बेहाल

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। नौतपा के बीच सुबह से शाम तक आग उगलता सूरज और खौलती धरती से आम जनमानस के साथ-साथ पशु-पक्षी भी बेहाल हो गए हैं। जिसे बर्दाश्त न कर पाने के चलते लोग के बीमार होने का सिलसिला जारी है। अस्पतालों में अन्य दिनो की अपेक्षा अधिक लोग पहुंच रहे हैं। लगातार बढ़ती गर्मी से लोगों मे भय और दहशत का माहौल बढ़ता जा रहा है।
उधर अलग अलग जगहों से भीषण गर्मी से होने वाली मौतों से जिले को लोग गम व दहशत में हैं।
इस बीच जिला प्रशासन ने हीट वेब व लू से बचाव की एडवाजरी जारी करते हुए जनपदवासियों से कम से कम बाहर निकलने की अपील की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments