January 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रुई की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

शहर कोतवाली क्षेत्र के गुजारी बाजार रोड स्थित सुभाष जायसवाल के रुई की दुकान में रविवार की अपराहन करीब तीन बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें लाखों रुपए की रुई व कपड़े जलकर राख हो गए। संयोग अच्छा रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि नीचे दुकान और ऊपर मकान में लोग रहते थे। उधर सूचना मिलते ही अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग पर काफी मशक्त के बाद काबू पाया।
बता दे की शहर कोतवाली क्षेत्र के गुजरी बाजार निवासी सुभाष जायसवाल की घर में ही नीचे जायसवाल बेस्ट कॉटन मर्चेंट के नाम से दुकान है। इस दुकान के ऊपर इनका परिवार भी रहता है। जिसमें रविवार की शाम अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें लाखों रुपए के रुई व कपड़े जलकर राख हो गए। आसपास के लोगों आग बुझाने का काम शुरू किया और अग्निशमन को सूचना दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम भी मौके पर पहुंच गई और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।