October 6, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी को श्रद्धा पूर्वक किया गया याद

गांधी एवं शास्त्री जयंती पर जी एम एकेडमी में आयोजित किया गया स्वच्छता अभियान

जी.एम.एकेडमी में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया गांधी एवं शास्त्री जयंती

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।
नगर के ख्यातिप्राप्त विद्यालय जी.एम.एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गांधी एवं शास्त्री जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।
विद्यालय के चेयरपर्सन डॉ. श्री प्रकाश मिश्र, निदेशिका डॉ. संभावना मिश्रा एवं प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं राष्ट्र के द्वितीय प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा पूर्वक याद किया।
तत्पश्चात विद्यालय के समस्त सभी अध्यापक अध्यापिकाओं ने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
विद्यालय के बच्चों एवं अध्यापक अध्यापिकाओं ने स्वच्छता कार्यक्रम से संबंधित नारों के साथ साफ सफाई करते हुए अभियान में अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
इस मौके पर विद्यालय के दिलीप कुमार सिंह, सुनील गुप्ता, राकेश मिश्रा, अभिषेक मौर्य, वी.वी.सहदेव, विकास सोनी, पुरंजय कुशवाहा, पी.एच.मिश्र आदि अनेकों अध्यापक अध्यापिकाएं छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।