February 16, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

खेत की रखवाली कर रहे किसान की हत्या पत्नी और उसके प्रेमी समेत चार लोगों पर लगा आरोप

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के लौकिहा कोरियनपुरवा गांव निवासी किसान की खेत में धान के नर्सरी की रखवाली करते समय लाठी डंडे से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप मृतक के पुत्र सतीश कुमार ने अपने मां और उसके प्रेमी फुफा समेत चार लोगों पर लगाया है ।

जहां मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लौकिहा के मजरा कोरियनपुरवा गांव निवासी घसीटे उर्म लगभग 65 वर्षीय पुत्र रत्न का गांव से कुछ ही दूर पर खेत है जहां प्रतिदिन की तरह शुक्रवार रात को भी किसान खेत में लगी धान के नर्सरी की रखवाली करने के लिए गया हुआ था इस बीच देर रात के आसपास चार लोगों ने पहुंच कर किसान पर धारदार हथियार और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया इसके बाद घायल अवस्था में किसान किसी तरह अपने घर पहुंचा और उसने बेटे सतीश कुमार को घटना के बारे में जानकारी दी तभी बेटे ने घायल पिता को इलाज के लिये शनिवार की सुबह अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन किसान की मौत हो गई। जिसके बाद उसने घटना की सूचना थाने में दी। थानाध्यक्ष एसके सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुत्र की तहरीर पर मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी समेत चार लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।