December 4, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

खाद बीज संकट से जूझ किसानों के सामने खेती का संकट नहीं मिल रही डीएपी खाद:अभिजीत यादव

क्षेत्र के भैसही बनकटा/बनकटिया दुबे, सोहनपुर, नोनार पांडेय आदि साधन सहकारी समितियों पर खाद न होने से ताला लटकते रहे।

भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। बुधवार को भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के साधन सहकारी समितियों पर खाद की सप्लाइ सुचारू रूप से नहीं होने क्षेत्र के किसानों द्वारा रबी फसल की बुवाई के लिए डीएपी खाद के लिए पर दर दर भटकने पर भी डीएपी खाद नहीं मिल पाने एवं कृषि रक्षा इकाई बनकटा पर बीज नहीं मिलने को लेकर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भाटपार बनकटा आंशिक अभिजीत यादव ने प्रत्येक साधन सहकारी समिति पर औचक निरीक्षण किया जहां ताला लगे होने से किसान मायूस हो कर अपने अपने घरों को लौट रहे थे वहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित अभिजीत यादव ने डी ए पी खाद की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन करने एवं इस हेतु उप जिलाधिकारी भाटपार रानी को दिनांक 14 नवंबर बृहस्पतिवार खुद ज्ञापन देने की बात कही है। इस दौरान कहा पूरे उतर प्रदेश मे खाद की समस्या को लेकर हाहाकार मचा हुआ हैं, यही देन है कि आज खाद की किसान रात रात भर समितियों पर लाईन तो लगा रहे है उसके बाद भी किसानो को खाद नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि आज किसान को रबी की बुवाई में खेत बोने के लिए खाद की आवश्यकता है जबकि प्रदेश मे फिर भी खाद का संकट होने से खाद नहीं मिल पा रहा है। इसके लिए सरकार व अधिकारी जिम्मेदार स्वयं जिम्मेदार हैं, समय आने पर अन्नदाता जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि कालाबज़ारी चरम पर हैं,जितना किसान सम्मान निधि दिया जा रहा है उससे कहीं ज़्यादा खाद की कालाबज़ारी से वसूल लिया जा रहा है। जिसे किसान बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस दौरान तमाम किसान मौजूद रहे हैं।